Advertisement
तीन लोगों ने नाम वापस लिये
रामगढ़ : छावनी परिषद चुनाव में 18 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की तिथि थी. आठ वार्ड के लिए कुल 72 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. शनिवार को इनमें से तीन लोगों ने नामांकन वापस ले लिया. नामांकन वापस लेने वालों में वार्ड नंबर दो से नामांकन दाखिल करनेवाले सुबोध कुमार गुप्ता, वार्ड नंबर […]
रामगढ़ : छावनी परिषद चुनाव में 18 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की तिथि थी. आठ वार्ड के लिए कुल 72 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. शनिवार को इनमें से तीन लोगों ने नामांकन वापस ले लिया.
नामांकन वापस लेने वालों में वार्ड नंबर दो से नामांकन दाखिल करनेवाले सुबोध कुमार गुप्ता, वार्ड नंबर चार के अजीत कुमार तथा वार्ड नंबर आठ की प्रियंका अग्रवाल शामिल हैं. अब चुनाव में 69 उम्मीदवार बच गये हैं. नाम वापस लेने के बाद वार्ड नंबर एक से छह, वार्ड नंबर दो से 11, वार्ड नंबर तीन से नौ, वार्ड नंबर चार से 12, वार्ड नंबर पांच से 16, वार्ड नंबर छह से चार, वार्ड नंबर सात से छह तथा वार्ड नंबर आठ से पांच लोग मैदान में बच गये हैं.
विक्की कुमार के समर्थन का निर्णय : रामगढ़. कोयरी टोला में शनिवार को बैठक हुई. बैठक में वार्ड नंबर चार के प्रत्याशी विक्की कुमार के चुनाव में समर्थन करने पर विचार-विचार विमर्श किया गया.
बैठक में विक्की कुमार के समर्थन का निर्णय लिया गया. अजीत कुमार ने वार्ड नंबर चार के विक्की कुमार के समर्थन के लिए शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है. बैठक में दीपचंद महतो, विनय कुमार, सुजीत महतो, गंगोली महतो, मिथिलेश महतो, कैलाश महतो, मनोज दांगी, दशरथ महतो, दंद्रदेव महतो, हीरा कुमार, थालदेव महतो, ब्रजेश्वर महतो, विनोद कुमार, प्रभुमन महतो, जगत महतो, संजय कुमार, प्रमोद कुमार दांगी, अनूप कुमार महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement