रामगढ़ : विद्युत अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर विद्युत प्रमंडल रामगढ़ व गोला प्रमंडल के उपभोक्ताओं के लिए शनिवार को नया विद्युत कनेक्शन, लोड बढ़ाने, नाम परिवर्तन करने, बिजली बिल सुधारने आदि को लेकर शिविर का आयोजन रामगढ़ में किया गया.
इस दौरान 37 लोगों द्वारा आवेदन जमा किया गया. इसमें नया विद्युत संबंध के लिये 29 आवेदन, लोड बढाने के लिये पांच, टेरिफ चेंज तीन शामिल है. शिविर के आयोजन में एसडीओ हरिप्रसाद शर्मा, कनीय अभियंता शंकर प्रसाद, कनीय अभियंता रामनंदन राम, जयप्रकाश कुमार, केके शर्मा, अरविंद कुमार, अजय कुमार सिंह आदि ने सहयोग किया. इधर गोला प्रमंडल के शिविर में एसडीओ एसबी तिवारी, रविंद्र कुमार, मो सदीक, मो अनीश आदि नेसहयोग किया.