Advertisement
समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया
रामगढ़ : झारखंड में पूर्ण शराबबंदी व प्रस्तावित रामगढ़ नगर परिषद में गांवों को शामिल किये जाने के विरोध में सोमवार को झारखंड राज्य महिला समाज के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं द्वारा कुछ महीनों से शराबखोरी के विरुद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. इसमें कुछ […]
रामगढ़ : झारखंड में पूर्ण शराबबंदी व प्रस्तावित रामगढ़ नगर परिषद में गांवों को शामिल किये जाने के विरोध में सोमवार को झारखंड राज्य महिला समाज के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं द्वारा कुछ महीनों से शराबखोरी के विरुद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. इसमें कुछ सफलता भी मिली थी. इसके उलट सरकार द्वारा पूरे क्षेत्र में काफी संख्या में शराब की दुकान खोली जा रही है.
शराब पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. वक्ताओं ने यह भी कहा कि रामगढ़ में नगर परिषद बनाया जा रहा है. इसमें कोठार, मुर्राम कला, कैथा, छतरमांडू व कुरूम पंचायत को शामिल किया जा रहा है. सरकार द्वारा पंचायत की सर्वोच्च संस्था ग्राम सभा से इसकी मंजूरी नहीं ली गयी है. जिन गांवों को नगर परिषद में शामिल किया जा रहा है, उन्हें नगर परिषद में शामिल होने से लाभ व हानि का पता नहीं है.
उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा : प्रदर्शन के बाद महिला समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. जिसमें पूरे झारखंड में पूर्ण शराबबंदी, वैद्य/ अवैध शराब दुकान बंद करने, नगर परिषद में शामिल करने से पूर्व ग्रामीणों को इसमें शामिल होने के लाभ व हानि की जानकारी देने की अपील की गयी है. मौके पर अधिवक्ता शांति देवी, प्रतिभा देवी, अनिता देवी, बबीता देवी, सुमित्र देवी, पार्वती देवी, यशोदा देवी, जानकी देवी, सीमा बेदिया, इंद्रमणि देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement