नयानगर (बरकाकाना) : केवि बरकाकाना में तीन दिवसीय कलस्टर स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुआ. इसका शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य एके त्रिपाठी ने किया. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ–साथ खेलकूद भी जरूरी है.
बच्चों को हर क्षेत्र में प्रयास करना चाहिए. इस प्रतियोगिता में रांची जोन के कुल 19 स्कूल के बच्चे भाग ले रहे हैं, जिन्हें ग्रुप ए व ग्रुप बी में बांटा गया है. ग्रुप ए में दीपाटोली रांची, हिनू एक, गढ़वा, राउरकेला, एचइसी रांची, हिनू दो, सिमडेगा, सीसीएल रांची, सीआरपीएफ रांची व ग्रुप बी में धनबाद एक व दो, बोकारो स्टील सीटी एक व तीन, पतरातू, रामगढ़, गोमो, जामताड़ा, बोकारो थर्मल, हजारीबाग को रखा गया है.
निर्णायक की भूमिका नेशनल रेफरी सह वॉलीबॉल संघ सचिव जी मिश्र, सिद्धनाथ राम, सतीश चौधरी, बसंत नायक ने निभायी. मौके पर स्पोर्ट्स टीचर धीरज खलखो, बीके मिंज, आइबी झा, के ठाकुर, एसके सिन्हा, वी सक्सेना, एनटी टोप्पो, जयंती सिंह, मनोज लकड़ा, एस होरो, संजय कुमार, सी प्रसाद आदि उपस्थित थे.
मैच के परिणाम : प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच दीपाटोली बनाम हिनू एक के बीच खेला गया, जिसमें दीपाटोली ने हिनू को 2-1 से पराजित किया. दूसरे मैच में बोकारो ने जामताड़ा को 2-1, गढ़वा ने राउरकेला को 2-1, गोमो ने धनबाद को 2-1 से शिकस्त देकर अगले चक्र में प्रवेश किया.