घाटोटांड : वेस्ट बोकारो व आस पास के क्षेत्रों में 67 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन का स्वतंत्रता दिवस समारोह डिविजन के प्रशासनिक भवन में आयोजित किया गया. डिविजन के महाप्रबंधक संजय रजोरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
इसके अलावा वेस्ट बोकारो ओपी में ओपी प्रभारी बाल्मिकी सिंह ,कॉपरेटिव सोसाइटी में सचिव निरंकुश मिश्र,राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कार्यालय में अध्यक्ष महेश प्रसाद , कोऑपरेटिव स्टोर में परमेश्वर राम, टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल घाटोटांड में विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन पीके ढल ,
डीएवी केदला में परियोजना पदाधिकारी रंजय सिन्हा, हॉली क्रॉस स्कूल घाटोटांड में एनके गुप्ता, संत पीटर हाई स्कूल में मुखिया रंधीर सिंह , डीएवी तापीन में सीसीएल चरही हजारीबाग क्षेत्र के एजीएम गौरी शंकर सोंधिया , रिक्रिएशन क्लब रिवर साइट में एनके पांडेय ने झंडोत्तोलन किया.
डीएवी पब्लिक स्कूल घाटोटांड में भी प्राचार्या किरण यादव की निगरानी में एक से बढ़ कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. संत पीटर के बच्चे भी गीत संगीत नृत्य से लोगों को खूब मनोरंजन कराया.
मौके पर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन द्वारा स्थानीय डीएवी मैदान में महिला प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला परिषद की अध्यक्षा शांति सोरेन ने किया. मैच रामगढ़ महिला फुटबॉल टीम व हजारीबाग महिला फुटबॉल टीम के बीच हुआ. यह रोमांचक मैच 1-1 के बराबरी पर रहा.