पतरातू. पीटीपीएस प्रबंधन द्वारा आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में वैध अथवा अवैध रूप से रहने वाले लोगों को क्वार्टर खाली करने को लेकर पत्र सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहले चरण में शाह कॉलोनी, गांधी नगर क्षेत्र के कई लोगों को पीटीपीएस प्रबंधन द्वारा शनिवार को विशेष मैसेंजर द्वारा क्वार्टर खाली करने को लेकर पत्र उनके आवास पर भेज कर रिसीव कराया गया.
पीजीसीआइएल द्वारा 400/220 केवी ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण शाह कॉलोनी, गांधी नगर में प्रस्तावित है. इस क्षेत्र का आवासीय कॉलोनी ग्रिड, सब स्टेशन के दायरे में पड़ता है. ऐसा पत्र में बताया गया है. प्रबंधन द्वारा दूसरे पत्र में कहा गया है कि पीटीपीएस पतरातू के अंतर्गत आवासीय परिसर में कब्जा कर रह रहे लोग एक सप्ताह के अंदर आवास खाली कर दें, अन्यथा आवास खाली कराने के लिए प्रबंधन द्वारा प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस पत्र के मिलने के बाद से पूरे पीटीपीएस आवासीय क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है. विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा साझा मंच बना कर पीटीपीएस क्षेत्र में एनटीपीसी के प्रवेश का विरोध किया जा रहा है.