अरगड्डा़ : अरगड्डा स्थित सीसीएल सामुदायिक भवन में शुक्रवार को श्रमिक संगठन अखिल झारखंड श्रमिक संघ का सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गाचरण महतो ने की. संचालन प्रशांत बेलथरिया ने किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय उपाध्यक्ष आरबी ठाकुर, केंद्रीय सचिव सोमर मुर्मू व रिजनल अध्यक्ष सतीश सिन्हा मौजूद थे.
बैठक में कोयलांचल क्षेत्र की प्रत्येक शाखा कमेटी को मजबूत करने पर बल दिया गया. मुख्य अतिथि चौधरी ने कहा कि कोयला कामगार प्रबंधन की उदासीन रवैये के कारण कई परेशानियों को झेल रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र में मजदूरों को संगठित करने की बात कही. मौके पर आरबी ठाकुर, सतीश सिन्हा, सोमर मुर्मू, गुड्डू यादव, अमरलाल महतो, कालीचरण महतो, प्रेम यादव, विनोद महतो, धिरेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, सतेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया. इसके अलावे सम्मेलन में रामअवतार राम, तपेश्वर महतो, किशुन महतो, इंद्रनाथ महतो, सुदामा सिंह, विजय सिंह, अशोक, रवि वर्मा, बबीता देवी, सुकरी देवी, डीके ठक्कर, विजय चौहान, मीनू महतो, गुरुचरण बेदिया आदि उपस्थित थे.