रामगढ़ : रांची रोड रेलवे स्टेशन में पिछले तीन दिन से बिजली नहीं है. स्टेशन में बिजली वृंदावन अस्पताल से सटे ट्रांसफारमर से आपूर्ति होती है. यह ट्रांसफारमर तीन दिनों पूर्व जल गया था. ट्रांसफारमर के जलने से स्टेशन में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी है.
इससे स्टेशन में पानी की किल्लत हो गयी है. वेटिंग रूम में शौचालय के लिये पानी का अभाव है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही स्टेशन से सटे रेलवे कर्मियों के क्वार्टर में भी बिजली की आपूर्ति बाधित है. आजसू नेता गुडडू सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि स्टेशन में बिजली की आपूर्ति की जाये, ताकि यात्रियों को बुनियादी सुविधा मिल सके.