17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूनतम साझा कार्यक्रम से विकास होगा

रामगढ़ : सरकार में शामिल दलों ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय किया है. उसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश को विकास की दिशा में ले जाया जायेगा. उक्त बातें सूबे की कैबिनेट मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को सुभाष चौक रामगढ़ में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले पर अंकुश […]

रामगढ़ : सरकार में शामिल दलों ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय किया है. उसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश को विकास की दिशा में ले जाया जायेगा. उक्त बातें सूबे की कैबिनेट मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को सुभाष चौक रामगढ़ में पत्रकारों से कही.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले पर अंकुश लगाने के लिए महिला कानून को पूरी तरह लागू किया जायेगा, ताकि महिलाओं को सुरक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि दोतीन दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जायेगा. मंत्रिमंडल विस्तार में कोई परेशानी नहीं है.

उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल में उतारना प्राथमिकता होगी. इससे पूर्व मंत्री ने सुभाष जी की प्रतिमा पर माला पहना कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. सुभाष चौक पहुंचने पर मंत्री का कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इससे पूर्व चुटूपालू स्थित शहीद टिकैत उमरांवशेख भिखारी स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.

शहीद स्थल पर राजद के प्रदेश महासचिव गिरधारी गोप, अरुण कुमार राय, जानकी ठाकुर, संतोष यादव, अशोक रजक, प्रेम कुमार साहू, संजय यादव,संतोष मिश्र, बलराम पांडेय, रिजवान खान, शौकत खान, संजय भारती आदि मौजूद थे. अन्नापूर्णा देवी के रामगढ़ प्रवेश करते ही चुटूपालू घाटी, टायर मोड़, वन विभाग चेकनाका सुभाष चौक पर अलगअलग कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

ये थे उपस्थित : मौके पर प्रदेश महासचिव रमेश यादव, अमरेश गणक, जिलाध्यक्ष निरंजन मुंडा, किशनराम अकेला, सुबोध कुमार बद्री विश्वकर्मा, राजकुमार केशरी, गिरधारी गोप, संतोष यादव, भानू यादव, अरूण कुमार राय, संतोष मिश्र, नगर अध्यक्ष अशोक यादव, बबलू खान, डॉ आलोक बनर्जी, मनोज कुमार यादव, सहदेव सिंह, विरेंद्र तांती, प्रेम कुमार साहु सहित काफी संख्या में महिलापुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें