गिद्दी (हजारीबाग) : केरेडारी में रैयतों पर हुई पुलिस फायरिंग के विरोध में झारखंड बंद के तहत गिद्दी सी में सोमवार को भाकपा ने सड़क जाम किया. भाकपा के समर्थकों ने सुबह छह बजे से ही गिद्दी सी ट्रेकर स्टैंड पर घंटों सड़क जाम रखा.
साथ ही सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इसके कारण कई वाहन घंटो जाम में फंसे रहे. सड़क जाम के अलावा कहीं भी बंद का असर नहीं दिखा. भाकपा के नेताओं ने केरेडारी घटना की निंदा करते हुए न्यायिक जांच तथा दोषी लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
बंद का नेतृत्व भाकपा के नेमन यादव, महावीर मांझी, मोबिन अंसारी, रामकुमार यादव, मो आजम, जमील अंसारी, राजू यादव, रामप्रसाद सिंह, मोगल मिस्त्री, सुजीत राम, नागेश्वर महतो, जगदीश राम, गुलाम हुसैन, टिकेश्वर महतो, रंजन कुमार, नूनूचंद राम, शहानूल अंसारी, भुनेश्वर महतो आदि कर रहे थे.