18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआर व चैनपुर साइडिंग सात घंटे जाम

* मुंशी व सुपरवाइजर मांगों को लेकर हुए गोलबंद * मांगें पूरी नहीं होने पर होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन * कोयले का संप्रेषण बाधित रहा चैनपुर : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के नेतृत्व में एनआर साइडिंग, चैनपुर साइडिंग व फीडर ब्रेकर के कोल ट्रांसपोर्ट के अधीन कार्यरत मुंशी व सुपरवाइजर ने मांगों को लेकर शुक्रवार को […]

* मुंशी व सुपरवाइजर मांगों को लेकर हुए गोलबंद

* मांगें पूरी नहीं होने पर होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन

* कोयले का संप्रेषण बाधित रहा

चैनपुर : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के नेतृत्व में एनआर साइडिंग, चैनपुर साइडिंग व फीडर ब्रेकर के कोल ट्रांसपोर्ट के अधीन कार्यरत मुंशी व सुपरवाइजर ने मांगों को लेकर शुक्रवार को सात घंटे तक एनआर व चैनपुर साइडिंग को जाम कर दिया. इसके कारण दोनों साइडिंग में कोयले का संप्रेषण बाधित रहा.

जामकर्ताओं का कहना था कि कोल मंत्रलय व यूनियन के बीच हुए समझौते को अविलंब लागू किया जाये. वे लोग 15 वर्ष से कोयला परिवहन का काम कर रहे हैं. कोयला मंत्रलय द्वारा ठेका मजदूरों के लिए जो वेतन निर्धारित किया गया है, उसे अविलंब लागू किया जाये. जामकर्ताओं का कहना था कि एनआर साइडिंग, चैनपुर साइडिंग व फीडर ब्रेकर में 24 मुंशी कार्यरत हैं.

इस संबंध में 22 जुलाई को कुजू महाप्रबंधक को आवेदन दिया गया था. इसमें कहा गया था कि मांगों को पूरा नहीं करने पर आंदोलन किया गया था. आज का आंदोलन केवल सांकेतिक था. अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जायेगा.

आंदोलन में राजकिशोर प्रसाद, लतीफ खान, सुरेंद्र प्रसाद, मोइनउद्दीन खान, रणधीर प्रसाद, किशोरी प्रसाद, रघुनंदन प्रसाद, रंजीत ठाकुर, पंचानंद सिंह, अनिल मलिक, रामकुमार साव, बसंत प्रसाद, तालेश्वर प्रसाद, सेवालाल प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें