21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता के बाद चक्का जाम आंदोलन स्थगित

11बीएचयू-8-वार्ता में शामिल अधिकारी व मोरचा प्रतिनिधि.सीसीएल प्रबंधन ने रैयत मोरचा की मांगों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन.उरीमारी.विभिन्न मांगों को लेकर रैयत विस्थापित मोरचा पोटंगा द्वारा 12 जनवरी से न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना में प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मोरचा ने यह निर्णय रविवार को सीसीएल बरका-सयाल के महाप्रबंधक […]

11बीएचयू-8-वार्ता में शामिल अधिकारी व मोरचा प्रतिनिधि.सीसीएल प्रबंधन ने रैयत मोरचा की मांगों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन.उरीमारी.विभिन्न मांगों को लेकर रैयत विस्थापित मोरचा पोटंगा द्वारा 12 जनवरी से न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना में प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मोरचा ने यह निर्णय रविवार को सीसीएल बरका-सयाल के महाप्रबंधक से हुई वार्ता के बाद लिया. वार्ता में मोरचा नेताओं ने परियोजना में लोकल सेल चालू करने, जमीन अधिग्रहण के बदले बकाया 97 लोगों को नौकरी देने, पोटंगा में कांटा घर का निर्माण कराने, लोकल सेल के कोयला डिपो पोटंगा में बनाने, पोटंगा के गेरा टोला के समीप चेक पोस्ट बनाने, पोटंगा शिव मंदिर के पूर्वी छोर नाला के पास बिरसा परियोजना का कार्यालय निर्माण कराने की मांग रखी. जीएम आइसी मेहता ने मोरचा नेताओं को उक्त मांगों पर एक महीने के भीतर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. इधर, मोरचा नेताओं ने कहा कि यदि निर्धारित समय के भीतर प्रबंधन ने अपना वादा नहीं निभाया, तो चक्का जाम आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. वार्ता में प्रबंधन की ओर से एसओपी वीएसपी सिन्हा, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, बीएल हेंब्रम, केएन रामास्वामी, बिरसा पीओ बीबी मिश्रा, वरुण कुमार, मोरचा की ओर से धर्मदेव विश्वकर्मा, संजय करमाली, जीतन मुंडा, विश्वनाथ मांझी, मोहन सोरेन, त्रिलोक सोरेन, हंदू मुंडा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें