30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा का लाभ सबको मिले

मनरेगा निदेशक ने योजनाओं का निरीक्षण किया पतरातू : महात्मा गांधी मनरेगा स्टेट पीआर लर्निग वर्कशॉप के तहत मनरेगा के निदेशक समेत विभिन्न राज्यों से आये अधिकारियों ने प्रखंड के कटिया पंचायत में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. अधिकारियों में मनरेगा के निदेशक (नयी दिल्ली) केके त्रिपाठी, झारखंड कमिश्नर अरुण, ओड़िशा के जिला प्रोजेक्ट को–ऑर्डिनेटर […]

मनरेगा निदेशक ने योजनाओं का निरीक्षण किया

पतरातू : महात्मा गांधी मनरेगा स्टेट पीआर लर्निग वर्कशॉप के तहत मनरेगा के निदेशक समेत विभिन्न राज्यों से आये अधिकारियों ने प्रखंड के कटिया पंचायत में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया.

अधिकारियों में मनरेगा के निदेशक (नयी दिल्ली) केके त्रिपाठी, झारखंड कमिश्नर अरुण, ओड़िशा के जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर जोगेश्वर नायक, जिला कंसल्टेंट काशी प्रसाद नायक, लक्ष्मी नारायण दोरा, सिक्किम के बीडीओ चिरिंग भुटिया, विमल राय, डीपीसी विनोद गुरूंग, डॉ एबी काकरी, कंडमाल ओड़िशा के डीपीसी प्रशांत सेतु, जशपुर (मध्य प्रदेश) के डीडब्लूएसएम कंसल्टेंट सत्य शिवा विश्वल, प्रो माखन लाल गुप्ता, रवि शंकर वर्मा, रांची डीआरडीए के ऋतुराज समेत दो महिला अधिकारी शामिल थे.

अधिकारियों ने कटिया पंचायत के गरेवाटांड़ में जाकर मनरेगा के तहत बनाये गये दो कुओं को देखा. अधिकारियों ने कुओं की सराहना की. इसकी बेहतरी के लिए और क्याक्या उपाय किये जा सकते हैं, इस पर विचार किया.

उन्होंने लोगों से कुओं की उपयोगिता इससे लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद अधिकारी पीटीपीएस सर्किट हाउस चले गये. वहां उन्हें रांची डीआरडीए द्वारा प्रतीक चिह्न् प्रदान किया गया.

मौके पर एडीओ खूंटी लंबोदर महतो, एसडीओ रामगढ़ दीपक कुमार, प्रवीण प्रभाकर, बीडीओ सदानंद महतो, बीसीओ अनिल कुमार सिन्हा, बीपीओ प्रदीप राम, जेइ भारत भूषण, एके दास, इंस्पेक्टर बीएन टुडू, सअनि बी मरांडी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें