रामगढ़. सात महीने तक अच्छे दिन और काला धन वापस लाने का ख्वाब देश को दिखाने के बाद मोदी सरकार ने अपना असली जन विरोधी रूप दिखाना शुरू कर दिया है. उक्त बातें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बसंत हेतमसरिया ने पत्रकारों से कही.
श्री हेतमसरिया ने कहा है कि घर वापसी के नाम पर जबरन धर्म परिवर्तन को हवा देकर देश में सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने व जमीन अधिग्रहण विधेयक 2013 में अध्यादेश द्वारा संशोधन लाकर मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पूंजीपतियों की हिमायती है. श्री हेतमसरिया ने कहा कि आप पार्टी इस जनविरोधी अध्यादेश को वापस लेने की मांग करती है.