25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..यज्ञ को लेकर कमेटी का गठन

फोटो फाइल संख्या 27 कुजू ए: बैठक में उपस्थित लोग कुजू. श्री श्री 1008 हनुमत प्राण प्रतिष्ठ सह रुद्र यज्ञ, देवी पिंडी व कुल देवी देवता स्थापना को लेकर न्यू मंगरदाहा तोपा में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें तोपा, दुधमटिया, मंगरदाहा के ग्रामीण शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता द्वारिका गंझू व संचालन मंगू मांझी ने […]

फोटो फाइल संख्या 27 कुजू ए: बैठक में उपस्थित लोग कुजू. श्री श्री 1008 हनुमत प्राण प्रतिष्ठ सह रुद्र यज्ञ, देवी पिंडी व कुल देवी देवता स्थापना को लेकर न्यू मंगरदाहा तोपा में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें तोपा, दुधमटिया, मंगरदाहा के ग्रामीण शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता द्वारिका गंझू व संचालन मंगू मांझी ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने कोर कमेटी का गठन , 21 जनवरी को यज्ञ का भूमि पूजन व मंदिर की साफ सफाई करने का निर्णय लिया. साथ ही पूजा को सफल बनाने को लेकर कमेटी का गठन किया. मौके पर ग्रामीणों ने द्वारिका गंझू को अध्यक्ष, मंगू मांझी को सचिव व कोषाध्यक्ष मन्नू राम के चयन करने के साथ साथ 11 सदस्यीय समिति का गठन किया. मौके पर संयोजक राजेश्वर गंझू, तोपा मुखिया महादेवर रविदास, वासुदेव गंझू, महेश रविदास, राजेश मांझी, चंद्रनाथ करमाली, प्रकाश गंझू, पुरन गंझू, छोटन करमाली, सुरेश रविदास, ललित राम, रमेश गंझू, ईश्वर गंझू, कामेश्वर गंझू, नरेंद्र गंझू, भीखन गंझू, निर्मल करमाली सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें