कुजू : जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर सोमवार को सुबह 10 बजे से हुवाग निवासी मो अली अंसारी, लियाकत अंसारी, सहबान अंसारी, हनीफ अंसारी ने पिंडरा परियोजना में आउटसोर्सिग कार्य को ठप करा दिया.
मो अली अंसारी ने कहा कि – हमारी जमीन में सीसीएल द्वारा कार्य किया गया है. कुछ जमीन बची हुई है. हमने प्रबंधन को जमीन का सारा कागजात उपलब्ध करा दिये हैं. लेकिन प्रबंधन नौकरी व मुआवजा देने में आनाकानी कर रहा है. इसलिए बाध्य होकर परियोजना का संप्रेषण व उत्पादन कार्य ठप कर दिये हैं.
इस संबंध में आउटसोर्सिग ठेकेदार ने बताया कि पिंडरा में एक ही जमीन के तीन–चार दावेदार हैं. जिस जमीन पर मो अली अंसारी द्वारा नौकरी व मुआवजे की मांग की जा रही है, उसी जमीन पर 25 फरवरी से वली मियां (पिता कादिर मियां) कार्य को बाधित कि ये हुए हैं. पिंडरा सुरक्षा निरीक्षक गंगा प्रसाद राय ने परियोजना का कार्य ठप कराने को लेकर कुजू ओपी में आवेदन दिया है.