* 100 फीट जमीन पर ट्रैंच काटा गया
* सीओ के आने के बाद मजदूरों ने काम बंद किया
रामगढ़ : शनिचरा हाट बाजार की जमीन पर रविवार को कब्जे का प्रयास किया गया. जमीन की पूर्वी छोर पर लगभग सौ फीट जमीन का ट्रैंच काटा गया. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 20-25 मजदूरों ने बाजारटांड़ हाटबाजार की जमीन पर गड्ढे की खुदाई का काम करना शुरू किया.
इसकी सूचना सीओ ललन कुमार को दी गयी. सीओ के आदेश पर कर्मचारी रविभूषण ठाकुर वहां पहुंचे. काम करा रहे बबलू राम व मुकेश नायक को समझाया. इसके बाद वे लोग वहां से चले गये. कर्मचारी के जाते ही जमीन पर कब्जा करनेवाले लोग ट्रैंच का काम फिर शुरू कर दिया.
इसके बाद फिर सीओ को सूचना दी गयी. सीओ ललन कुमार ने पुलिस को सूचना दी. इधर, सीओ ललन कुमार व कर्मचारी रविभूषण ठाकुर फिर वहां पहुंचे. कर्मचारी को देख कर सभी मजदूर काम बंद कर वहां से चले गये.