25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रप्रकाश व निर्मला की जीत पर मना जश्न

24बीएचयू-3-खुशी मनाते आजसू समर्थक.नयानगर (बरकाकाना). रामगढ़ विधानसभा से आजसू उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत से पोचरा में खुशी की लहर है. जीत की सूचना मिलने के बाद से ही कार्यकर्ताओं में बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा. बुधवार सुबह होते ही पोचरा मेन रोड में आजसू नेता दीपक […]

24बीएचयू-3-खुशी मनाते आजसू समर्थक.नयानगर (बरकाकाना). रामगढ़ विधानसभा से आजसू उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत से पोचरा में खुशी की लहर है. जीत की सूचना मिलने के बाद से ही कार्यकर्ताओं में बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा. बुधवार सुबह होते ही पोचरा मेन रोड में आजसू नेता दीपक सिंह टाइगर के नेतृत्व में लोगों को मिठाई खिला कर जश्न मनाया गया. टाइगर ने कहा कि चंद्रप्रकाश की जीत पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर सात में व्याप्त समस्याओं को दूर करने की मांग अब पूरी हो सकेगी. जश्न मनाने वालों में नगर सचिव जर्नादन राम, बसंत करमाली, राजेंद्र नायक, प्रभु मुंडा, नरेंद्र शर्मा, चंदन ठाकुर, चंदन नायक, दिलीप ठाकुर, संजय ठाकुर, बिक्रम नायक, रमेश गोप, अयोध्या गोप, दिलीप करमाली, रमेश नायक, बलवंत साव, रामेश्वर मुंडा, विनोद गोप, संजय यादव, मनोज साव आदि शामिल थे. दूसरी ओर, बड़कागांव से कांग्रेस की निर्मला देवी की जीत पर समर्थकों ने नयानगर में बैंड बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला. जम कर आतिशबाजी की गयी. जुलूस नयानगर व दुर्गी बस्ती के विभिन्न मार्गों से गुजरी. जुलूस में संतोष साव, मो गुलजार, मुजफ्फर हुसैन, लियाकत अंसारी, मो शफीक, मो शरीफ, महफूज अंसारी, फुरकान अंसारी, डॉ इरशाद आलम, बंटी अंसारी, मुसलिम अंसारी, जिलानी अंसारी, फरीद अंसारी, इम्तियाज , शमशुद, अहमद हुसैन उर्फ बिल्लू, बारिक अंसारी, मदन दांगी, नईम अंसारी, राजेश, संजय झा, अमित वर्मा, रामा ठाकुर, सुभाष राणा, अरविंद सिंह, गुड्डू ठाकुर, कृष्ण, संजय, अखिलेश, विनोद, सकल देव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें