21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) टीओपी एरिया को दुरुस्त करें : एसपी

एसपी ने बाजार समिति व टीओपी का किया निरीक्षण फोटो फाइल 24आर-ए-बाजार समिति के पणन अधिकारी को निर्देश देते एसपी.रामगढ़. रामगढ़ के एसपी डॉ एम तमिलवाणन ने बुधवार को बाजार समिति व टीओपी का निरीक्षण किया. एसपी पहले बाजार समिति पहुंचे. बाजार समिति में पणन सचिव एसएन पांडेय से बाजार समिति में कार्यरत दुकान, गोदामों […]

एसपी ने बाजार समिति व टीओपी का किया निरीक्षण फोटो फाइल 24आर-ए-बाजार समिति के पणन अधिकारी को निर्देश देते एसपी.रामगढ़. रामगढ़ के एसपी डॉ एम तमिलवाणन ने बुधवार को बाजार समिति व टीओपी का निरीक्षण किया. एसपी पहले बाजार समिति पहुंचे. बाजार समिति में पणन सचिव एसएन पांडेय से बाजार समिति में कार्यरत दुकान, गोदामों की संख्या सहित सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक जानकारी ली. इसके बाद बाजार समिति प्रांगण का निरीक्षण किया. इसके बाद वे टीओपी पहुंचे. टीओपी में प्रभारी से जवानों की संख्या, उनके रहने-सहने व कार्य के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने टीओपी प्रभारी को टीओपी एरिया को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी अरविंद कुमार वर्मा, एसडीपीओ अशोक कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे. बता दें कि एसपी से पिछले दिन चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था. प्रतिनिधिमंडल ने बाजार समिति में सुरक्षा को लेकर आवश्यक पहल की अपील की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें