शोतोकान कराटे डू फेडरेशन ने किया सम्मान समारोह नेशनल ओपन चैंपियनशिप के विजेताओं को किया सम्मनित21आर-ई- कराटे कारों के साथ लोग.रामगढ़. शोतोकान कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया की रामगढ़ शाखा के ने रविवार को छावनी फुटबॉल मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में दिल्ली के ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित कराटे नेशलन ओपन चैंपियनशिप में पदक जीतने वालों को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था. रामगढ़ कुमकुम श्री, दीपांकर सिंह, विनिता बहांदा, स्नेहा कुमारी, धृति बोस व राहुल पांडेय ने प्रतियोगिता में भाग लिया था. इसमें धृति बोस ने दिल्ली के प्रतिभागी को पराजित कर रजत पदक तथा राहुल पांडेय ने तमिलनाडु के प्रतिभागी को पराजित कर कांस्य पदक जीता. पदक विजेताओं व प्रतियोगता में भाग लेने वाले कराटेकारों को ट्रैक सूट व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मौके पर फेडरेशन के रामगढ़ शाखा के मुख्य कराटे प्रशिक्षक शशि पांडेय ने कहा कि पदक जीत कर कराटे कारों ने रामगढ़ का मान बढ़ाया है. सम्मान समारोह में गौरीशंकर दांगी, चंद्रशेखर राम करमाली, संजय सोनकर, सुमित कुमार, धनंजय कुमार पुटूस, निर्मल दुबे, युक्ति राणा, विनय रंजन, प्रिया मेहता, काजल रानी, कृतिका उपाध्याय, हर्ष उपाध्याय, बबलू नायक, प्रत्यक्ष झा, आयुष कुमार, साकेत चौधरी, श्रेया चौधरी, श्रेया सिन्हा, अन्नु कुमारी, कंचन शर्मा, प्रथम कुमार, श्रेया द्विवेदी आदि मौजूद थे.
पदक जीत रामगढ़ का मान बढ़ाया: शशि
शोतोकान कराटे डू फेडरेशन ने किया सम्मान समारोह नेशनल ओपन चैंपियनशिप के विजेताओं को किया सम्मनित21आर-ई- कराटे कारों के साथ लोग.रामगढ़. शोतोकान कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया की रामगढ़ शाखा के ने रविवार को छावनी फुटबॉल मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में दिल्ली के ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित कराटे नेशलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement