21बीएचयू-16-खदान का मुहाना.डीजीएमएस व सीजीएम ने लोवर सिमाना खदान की स्थिति का जायजा लिया जहरीली गैस निकलने व भू-धंसान के कारण बंद कर दी गयी थी खदान 1.5 लाख टन है कोयला भंडार.रेस्क्यू टीम ने खदान के भीतर जाकर गैस के स्तर को मापा भुरकुंडा.बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र के भुरकुंडा कोलियरी की बंद लोवर सिमाना भूमिगत खदान को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है. रविवार को डीजीएमएस मिहिर चौधरी, सीसीएल के सीजीएम सेफ्टी सुमित घोष ने लोवर सिमाना खदान की स्थिति का जायजा लिया. रामगढ़ से पहुंची रेस्क्यू टीम ने खदान के भीतर जाकर गैस के स्तर को मापा. बताया जा रहा है कि स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. बताया गया कि इस खदान में अभी भी बी ग्रेड के लगभग 1.5 लाख टन कोयले का भंडार मौजूद है. दो वर्षों तक उत्पादन का काम हो सकता है. खदान के भीतर अभी भी तीन एसडीएल मशीन, ड्रील मशीन समेत अन्य मशीनें मौजूद है. बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में भुरकुंडा की भूमिगत खदानों को 1.5 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है, लेकिन लोवर सिमाना खदान के बंद रहने के कारण यह लक्ष्य प्राप्ति में परेशानी हो रही है. सूत्रों का कहना है कि लगभग 10 दिनों के भीतर खदान को चालू करने की इजाजत मिल जायेगी.मालूम हो कि आठ महीने पूर्व उक्त खदान में जहरीली गैस निकलने व भू-धंसान के कारण इसे बंद कर मुहाने को सील कर दिया गया था. यहां कार्यरत मजदूरों को अन्य खदान व स्थलों पर समायोजित कर दिया गया था.
BREAKING NEWS
लीड) लोवर सिमाना को री-ओपेन की प्रक्रिया शुरू
21बीएचयू-16-खदान का मुहाना.डीजीएमएस व सीजीएम ने लोवर सिमाना खदान की स्थिति का जायजा लिया जहरीली गैस निकलने व भू-धंसान के कारण बंद कर दी गयी थी खदान 1.5 लाख टन है कोयला भंडार.रेस्क्यू टीम ने खदान के भीतर जाकर गैस के स्तर को मापा भुरकुंडा.बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र के भुरकुंडा कोलियरी की बंद लोवर सिमाना भूमिगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement