बरकाकाना में रेलवे सुरक्षा पर लगा सेमिनार आरपीएफ जवानों ने रखी समस्याएं.20बीएचयू-14-स्टेशन का निरीक्षण करते आइजी व अन्य.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना स्टेशन में शनिवार को आरपीएफ आइजी अतुल पाठक स्पेशल सैलून से पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पोस्ट के अलावा बरकाकाना स्टेशन का जायजा लिया. इसके बाद आइजी ने आरपीएफ पोस्ट में आयोजित सुरक्षा सेमिनार में भाग लिया. श्री पाठक ने सेमिनार में कहा कि अनुशासन व सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना हम सभी की जिम्मेवारी है. रेलवे परिचालन को दुरुस्त रखना आरपीएफ का कर्तव्य है. श्री पाठक ने बताया कि 900 लोगों की बहाली विभिन्न पदों में किया गया है. वहीं आरपीएफ के जवानों ने श्री पाठक के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. जवानों ने ससमय प्रमोशन, वरदी जूता, नक्सली जगहों पर तैनाती के बाद स्पेशल लाभ आदि की मांग रखीं. जिस पर श्री पाठक ने रेलवे नियमानुसार सकारात्मक पहल करने की बात कही. अंत में रेलवे क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. मौके पर सीनियर कमांडेट धनबाद एएन झा, सहायक सुरक्षा आयुक्त यूके तिवारी, एसएन ओझा, निरीक्षक जावेद अहमद, जीआरपी निरीक्षक विवेक आनंद, थाना प्रभारी जीबी मुर्मू, फूलचंद मंडल, वीके रवि, विनोद कुमार सहित आरपीएफ जवान उपस्थित थे.
ओके… रेल परिचालन को दुरुस्त रखना आरपीएफ का कर्तव्य: आइजी
बरकाकाना में रेलवे सुरक्षा पर लगा सेमिनार आरपीएफ जवानों ने रखी समस्याएं.20बीएचयू-14-स्टेशन का निरीक्षण करते आइजी व अन्य.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना स्टेशन में शनिवार को आरपीएफ आइजी अतुल पाठक स्पेशल सैलून से पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पोस्ट के अलावा बरकाकाना स्टेशन का जायजा लिया. इसके बाद आइजी ने आरपीएफ पोस्ट में आयोजित सुरक्षा सेमिनार में भाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement