21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन निर्माण नहीं होने से शिक्षा परियोजना नाराज

शिक्षा परियोजना ने निर्गत राशि सूद सहित वापस करने की मांग कीपैसे की वापसी नहीं होने पर प्राथमिकी की चेतावनी गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा में विद्यालय भवन के निर्माण नहीं होने से झारखंड शिक्षा परियोजना खफा है. परियोजना ने निर्गत की गयी राशि निर्धारित तिथि के अंदर सूद सहित अविलंब वापस करने की मांग की है. परियोजना […]

शिक्षा परियोजना ने निर्गत राशि सूद सहित वापस करने की मांग कीपैसे की वापसी नहीं होने पर प्राथमिकी की चेतावनी गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा में विद्यालय भवन के निर्माण नहीं होने से झारखंड शिक्षा परियोजना खफा है. परियोजना ने निर्गत की गयी राशि निर्धारित तिथि के अंदर सूद सहित अविलंब वापस करने की मांग की है. परियोजना ने ग्राशिस अध्यक्ष व सचिव को चेतावनी दी है कि अगर निर्धारित तिथि के अंदर राशि वापस नहीं की गयी, तो दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसके अलावा डाड़ी प्रखंड में कुछ अन्य विद्यालयों के अहातों में भी भवन नहीं बना है. शिक्षा परियोजना उन्हें भी पत्र भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार, रैलीगढ़ा मध्य विद्यालय के अहाते में चार कमरों के एक भवन निर्माण के लिए एक वर्ष पूर्व झारखंड शिक्षा परियोजना ने ग्राशिस अध्यक्ष व सचिव के नाम पर बैंक खाते में 936143 की राशि भेजी थी. यह राशि उनके खाते में ही पड़ी हुई है. लेकिन यहां पर विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर शिक्षा परियोजना ने ग्राशिस सचिव व अध्यक्ष पर कई सवाल उठाये हैं. वहीं, ग्राशिस सचिव का कहना है कि जिस वक्त यह राशि भेजी गयी थी, उस समय वे सचिव नहीं थे. ग्राशिस अध्यक्ष प्रदीक रजक का कहना है कि भवन निर्माण के लिए हमने कोशिश की, लेकिन लोगों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला. झारखंड शिक्षा परियोजना ने विद्यालय के ग्राशिस अध्यक्ष व सचिव के पास 30 नवंबर को पत्र भेजा है, लेकिन अभी तक यह राशि वापस नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें