17 चितरपुर जी…सीतामुनी देवीदूसरे दिन भी ली थाना में शरणप्रतिनिधि, गोलागोला प्रखंड की टांडिल गांव निवासी सीतामुनी देवी अंधविश्वास का दंश झेल रही है. उसने दूसरे दिन भी गोला थाना की शरण ली. अब भी दहशत में जी रही है. टांडिल गांव के कुछ लोगों का मानना है कि सीतामुनी के कारण ही शिवलाल के परिजनों की मौत हुई है. जिस कारण सीतामुनी देवी को पिछले कई दिनों से प्रताडि़त किये जाने का आरोप है. उसका कहना है कि अगर वह गांव चली गयी, तो जान का खतरा है. ग्रामीणों के अंधविश्वास के कारण सीतामुनी का बेटा भी गांव से भागा हुआ है. उधर, इस मामले को लेकर थाना में खिरोधर मांझी, सानू मांझी, बसंती देवी, सुनीता देवी, बेलमुनी देवी, जीतलाल मांझी, सोमरी देवी, राधा मनी देवी पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. छह लोगों की मौत से मामला बिगड़ाअनिता कुमारी की मौत तो बीमारी से हुई. लेकिन इससे पूर्व उसके पिता शिवलाल मांझी सहित पांच परिजनों की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा अब भी नहीं हो पाया है. एक वर्ष के अंतराल में एक ही परिवार के छह लोगों की हुई मौत से लोग कई अंदेशा जाहिर करने लगे हैं. लगातार हो रही मौत के बाद माहौल बिगड़ा. अब छह लोगों की मौत का कथित आरोप सीतामुनी पर लगाया जा रहा है. वहीं अपनी मौत के डर से शिवलाल मांझी की पत्नी बेलमुनी देवी भी गांव छोड़ने को विवश है. कुछेक लोगों का कहना है कि अगर डायन बिसाही से किसी की मौत होती, तो फिर किसी को मारने को लेकर डायन-बिसाही का ही सहारा लिया जाता. अंधविश्वास को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने की आवश्यकता है. तब ही ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकती है.
BREAKING NEWS
भय के साये में जी रही है सीतामुनी देवी
17 चितरपुर जी…सीतामुनी देवीदूसरे दिन भी ली थाना में शरणप्रतिनिधि, गोलागोला प्रखंड की टांडिल गांव निवासी सीतामुनी देवी अंधविश्वास का दंश झेल रही है. उसने दूसरे दिन भी गोला थाना की शरण ली. अब भी दहशत में जी रही है. टांडिल गांव के कुछ लोगों का मानना है कि सीतामुनी के कारण ही शिवलाल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement