25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन का वेतन देंगे कर्मचारी व शिक्षक

रामगढ़ : गांधी स्मारक +2 उच्च विद्यालय के सभागार में गुरुवार को जिले भर के सभी राजकीयकृत उच्च विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय मांडू, उत्क्रमित उच्च विद्यालयों, नव उत्क्रमित उच्च विद्यालयों, कस्तूरबा आवासीय बालिका उच्च विद्यालय तथा केजीवीवी प्रभारी सर्वशिक्षा अभियान के प्रधानों की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा ने की. बैठक […]

रामगढ़ : गांधी स्मारक +2 उच्च विद्यालय के सभागार में गुरुवार को जिले भर के सभी राजकीयकृत उच्च विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय मांडू, उत्क्रमित उच्च विद्यालयों, नव उत्क्रमित उच्च विद्यालयों, कस्तूरबा आवासीय बालिका उच्च विद्यालय तथा केजीवीवी प्रभारी सर्वशिक्षा अभियान के प्रधानों की बैठक हुई.

अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा ने की. बैठक में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में पूर्व निर्धारित 19 एजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया. पूर्व निर्धारित एजेंडों में विद्यालय की भौतिक विवरणी, विद्यार्थियों की संख्या, एसएमडीसी के गठन से संबंधित कार्यवाही व खाता खोलना, राष्ट्रीय बालिका प्रोत्साहन राशि, आइएपी योजना के तहत कराये गये शौचालय निर्माण के संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र आदि महत्वपूर्ण थे.

बैठक में बताया गया कि अब छात्रवृत्ति भुगतान के लिए आधार कार्ड प्रमुख है. बैठक में जिला सचिव स्काउट गाइड द्वारा सभी विद्यालयों से स्काउट गाइड पंजीयन शुल्क जमा करने का आग्रह किया गया. डीइओ ने इंसपायरड अवार्ड के लिए प्रत्येक विद्यालय से पांच-पांच छात्रों का प्रस्ताव मांगा.

बैठक में उत्तराखंड विपदा में मारे गये लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया कि आपदा में मारे गये लोगों के लिए विद्यालयों में दो-दो मिनट का मौन रखा जाय. साथ ही आपदा पीड़ितों के लिए डीइओ कार्यालय के कर्मचारी व जिले के शिक्षकों ने अपना एक -एक दिन का वेतन राहत कोष में देने का निर्णय लिया. बैठक में अजय कुमार, सोमनाथ कुमार समेत जिले भर के विद्यालयों के प्रधान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें