23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17) मेरी जीत आपकी जीत होगी : रमेंद्र

7बीएचयू-6-सभा को संबोधित करते रमेंद्र कुमार.सयाल में किया चुनावी सभा को संबोधित.उरीमारी. मैं जमात का उम्मीदवार हूं. मैं नौजवानों, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, सभी का उम्मीदवार हूं. मुझे कम्युनिस्ट पार्टी ने बड़कागांव से प्रत्याशी बनाया है, आप सबों के विश्वास पर. यह बात बड़कागांव के सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने सयाल के आंबेडकर भवन मैदान में […]

7बीएचयू-6-सभा को संबोधित करते रमेंद्र कुमार.सयाल में किया चुनावी सभा को संबोधित.उरीमारी. मैं जमात का उम्मीदवार हूं. मैं नौजवानों, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, सभी का उम्मीदवार हूं. मुझे कम्युनिस्ट पार्टी ने बड़कागांव से प्रत्याशी बनाया है, आप सबों के विश्वास पर. यह बात बड़कागांव के सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने सयाल के आंबेडकर भवन मैदान में चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि लोग आज पूछते हैं कि मैंने क्या किया है. मैंने लोगों को बोलना सिखाया, लिखना सिखाया. चलना सिखाया व जुल्म के खिलाफ लड़ना सिखाया. यही मेरी पूंजी है. सभा को पूर्व विधान पार्षद ब्रदीनारायण लाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, साबिर अंसारी, पार्षद अर्चना, धर्मदेव करमाली, जयनारायण बेदिया, सुभाष यादव, कन्हैया सिंह ने संबोधित किया. संचालन लखेंद्र राय ने किया. मौके पर जेपीएन सिन्हा, विनोद मिश्रा, सदानंद सिंह, राजकुमार सिंह, जमालुद्दीन, रामबिलास यादव, नरेश मंडल, रामलखन प्रसाद सिंह, नवल सिंह, आफताब आलम, सिकंदर अली, सतीश सिंह, अली हसन, अरविंद ओझा, राजीव सिन्हा, रुस्तम अंसारी, अमरनाथ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें