18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग- चाय चौपाल के दौरान संघ के नेताओं से मिले चंद्रप्रकाश, कहा

हेडिंग-वृहत योजनाओं को धरातल पर उतारेंगेफोटो फाइल : 4 चितरपुर एच, आई गोला व रजरप्पा में बैठे प्रत्याशी चंद्रप्रकाशरजरप्पा / गोला.आजसू प्रत्याशी सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी चाय चौपाल के दौरान भारतीय मजदूर संघ व अखिल झारखंड श्रमिक संघ के नेताओं से मिले. उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित के लिये भाजपा-आजसू गंठबंधन हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

हेडिंग-वृहत योजनाओं को धरातल पर उतारेंगेफोटो फाइल : 4 चितरपुर एच, आई गोला व रजरप्पा में बैठे प्रत्याशी चंद्रप्रकाशरजरप्पा / गोला.आजसू प्रत्याशी सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी चाय चौपाल के दौरान भारतीय मजदूर संघ व अखिल झारखंड श्रमिक संघ के नेताओं से मिले. उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित के लिये भाजपा-आजसू गंठबंधन हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को नयी दिशा में ले जा रहे हैं. झारखंड में भी गंठबंधन सरकार बनती है, तो इस राज्य को नयी दिशा देंगे. मौके पर एस एन सिंह, अनिल वर्मा, आर के उपाध्याय, आरपी सिंह, रामजीवन पांडेय, सुरेश राम, रवींद्र वर्मा, बिहारी चौधरी, पवन दांगी, एस एन शर्मा, राजदीप चौधरी, शंकर चौरसिया, रामकिशुन साव, एनएल दास, भानु जैन भगत, याकुब अंसारी, करीम अंसारी, मनोरंजन महतो, रोगन मांझी आदि शामिल थे. उधर, गोला में भी आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने सुबह-सुबह चाय चौपाल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से कहा कि रामगढ़ में लोगों को बिजली, पानी, सड़क की सुविधा बहाल करायी गयी है. भविष्य में भी आजसू द्वारा कई योजनाओं को धरातल में उतारने की योजना है. मौके पर जलेश्वर महतो, दिनेश कुमार महतो, चंद्रशेखर महतो, अशोक गुप्ता, अशोक आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें