मायूस हुए पार्टी के कार्यकर्ता तार से बंधे होने के कारण हुई परेशानी फोटो -2 घाटो -2 माला की जांच करते सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी घाटोटंाड़.वेस्ट बोकारो में चुनावी सभा को संबोधित करने आये झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी को पार्टी कार्यकर्ताओं ने 51 किलो का माला नहीं पहना सके. सुरक्षा कारणों से सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों से माला पहनाने से मना कर दिया. हुआ यह कि झाविमो कार्यकर्ता अपने नेता को पहनाने के लिए 51 किलो का माला लेकर आये थे. बाबूलाल मरांडी के मंच पर पहुंचने से पूर्व उनकी सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने मंच सहित माला आदि की जांच की. जांच के दौरान माला में मेटल होने के संकेत मिले. इसके बाद माला को मंच से हटा कर उसकी जांच की गयी. जांच के लिए पूरे माला को जगह -जगह से खोला गया. पाया गया कि माला को लोहे के तार से बांधा गया है. सुरक्षा अधिकारियों ने उक्त माला को पहनाने से मना करा दिया. इससे कार्यकर्ता मायूस हो गये. डीएवी मैदान में हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका : बाबूलाल मरांडी मंगलवार को वेस्ट बोकारो के 12 नंबर चौक में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से आये थे. पहले हेलीकॉप्टर को स्थानीय डीएवी मैदान में उतरना था. परंतु टाटा स्टील के सुरक्षा विभाग ने सुरक्षा कारणों से उसे कंपनी के हवाई अड्डे पर उतारने का सुझाव दिया. कंपनी के सुझाव पर हेलीकॉप्टर को सभा से तीन किमी दूर कंपनी के हवाई अड्डे पर उतारा गया. यहां से वे अपने समर्थकों के साथ सड़क मार्ग से सभा स्थल तक गये.
BREAKING NEWS
…और 51 किलो का माला नहीं पहना पाये कार्यकर्ता
मायूस हुए पार्टी के कार्यकर्ता तार से बंधे होने के कारण हुई परेशानी फोटो -2 घाटो -2 माला की जांच करते सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी घाटोटंाड़.वेस्ट बोकारो में चुनावी सभा को संबोधित करने आये झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी को पार्टी कार्यकर्ताओं ने 51 किलो का माला नहीं पहना सके. सुरक्षा कारणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement