21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयप्रकाश को विजयी बनाने का संकल्प

फोटो 30गिद्दी3-उपस्थित मासस व झामुमो के लोग झामुमो व मासस की संयुक्त बैठक गिद्दी(हजारीबाग).झामुमो व मासस की संयुक्त बैठक रविवार को गिद्दी चुनाव कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता शमसुल हक ने की. संचालन महादेव महली ने किया. बैठक में झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में मासस के […]

फोटो 30गिद्दी3-उपस्थित मासस व झामुमो के लोग झामुमो व मासस की संयुक्त बैठक गिद्दी(हजारीबाग).झामुमो व मासस की संयुक्त बैठक रविवार को गिद्दी चुनाव कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता शमसुल हक ने की. संचालन महादेव महली ने किया. बैठक में झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में मासस के धनेश्वर तुरी, सैनाथ गंझू, आरडी मांझी, गौतम बनर्जी, सुनील गंझू, आशीष करमाली, मीना देवी, शकुंतला देवी, झामुमो के राकेश कुमार सिंह, प्रीतलाल महतो, नमीता कुमारी, गुलाम मुस्तफा, शंकर चौहान, बलबिंदर कौर, वसीम अकरम, मुन्ना करमाली आदि उपस्थित थे. उधर, रैलीगढ़ा में झामुमो व मासस की संयुक्त बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंटू मांझी ने की. संचालन धनेश्वर तुरी ने किया. बैठक में झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में धनेश्वर तुरी, आरडी मांझी, सुजी मिस्त्री, सुरेश उरांव, विकास महली, हरमन खलखो, होरे मुंडा, कारू, अंजेला तिग्गा, संगीता देवी, नील खलखो, खिरोधर करमाली आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें