रामगढ़ : होटल लॉ-मेरिटॉल के सभागार में शनिवार को रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट एसेंबली का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डीआरआर प्रमेश्वर महतो ने की. मुख्य अतिथि के रूप में डीजी राजीव मोदी, डीआरसीसी मुकेश तनेजा, एजी जोन नीलांजन दत्ता व कमलेश्वर सिंह उपस्थित थे.
एसेंबली की शुरुआत अतिथियों ने दीप जला कर की. मौके पर मुख्य अतिथि राजीव मोदी ने कहा कि गरीब व समाज के हित में काम करना ही क्लब का मुख्य उद्देश्य है. इसमें हम तभी सफल होते हैं, जब किसी गरीब के आंखों से निकलनेवाले आंसू को मुस्कान में बदलते हैं.
मुकेश तनेजा ने कहा कि रोट्रेक्ट का अपना 40 क्लब है. इसकी संख्या में और वृद्धि करनी है. समाज में बेहतर कार्य कर क्लब की गरिमा को बढ़ाना है. इसके बाद मुख्य अतिथि श्री मोदी ने सत्र 2013-14 के लिए डीआरआर के रूप में रवि अग्रवाल के नाम की घोषणा की.
इस दौरान लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. इसमें करमजीत सिंह जग्गी को लक्की पुरस्कार व एसेंबली पुरस्कार रवि अग्रवाल को दिया गया. एसेंबली का आयोजन रोट्रेक्ट क्लब ऑफ रामगढ़, रोट्रेक्ट क्लब दामोदर वैली व रोट्रेक्ट क्लब सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था.
एसेंबली का आयोजन तीन सत्रों में किया गया था. प्रथम सत्र में परिचय, द्वितीय सत्र में अध्यक्ष/सचिव का प्रशिक्षण व अंतिम व तीसरे सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया.