18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेमरा में मलेरिया से कई पीडि़त, रिम्स रेफर

सोनडीमरा.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में मलेरिया से दर्जनों लोग पीडि़त हैं. एक दर्जन से ज्यादा लोगों को रिम्स सहित कई अस्पतालों में रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, मलेरिया से अंतो लाल टुडू, जोगेश्वर सोरेन एवं उसकी पत्नी, बाली कुमारी, मुखू देवी एवं अरुण सोरेन का पूरा परिवार, बीपती देवी, हकाई […]

सोनडीमरा.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में मलेरिया से दर्जनों लोग पीडि़त हैं. एक दर्जन से ज्यादा लोगों को रिम्स सहित कई अस्पतालों में रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, मलेरिया से अंतो लाल टुडू, जोगेश्वर सोरेन एवं उसकी पत्नी, बाली कुमारी, मुखू देवी एवं अरुण सोरेन का पूरा परिवार, बीपती देवी, हकाई सोरेन सहित कई लोग ग्रसित हंै. गंभीर स्थिति को देखते हुए अंतोलाल टुडू को रिम्स, मुखू देवी को झालदा व बिपती देवी को इलाज के लिए रामगढ़ के अस्पताल में भरती कराया गया है. इस संबंध में डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि गांवों में चिकित्सकों की टीम डोर टू डोर जा कर लोगों का इलाज कर रही है. उन्होंने बताया कि मलेरिया से किसी की मौत नहीं हुई है. ठंड के मौसम में लोगों को कई रोग होने की संभावना रहती है. बताते चले कि पिछले दिन स्वास्थ्य विभाग ने यहां शिविर लगा कर लोगों का इलाज किया था. लेकिन इससे लोगों को पूरी तरह निजात नहीं मिली थी. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व नर्सिंगडीह निवासी करमा करमाली (50 वर्ष) व जयराम सोरेन (52 वर्ष) की मलेरिया से मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें