गोला में कांग्रेस चुनाव कार्यालय खुला फोटो फाइल : 22 चितरपुर स. उद्घाटन करते प्रत्याशी व अन्य.गोला/चितरपुर. गोला प्रखंड में शनिवार को कांग्रेस चुनाव कार्यालय खुला. इसका उदघाटन रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर व वरिष्ठ नेता रणधीर प्रसाद बख्शी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रत्याशी श्री अनवर ने कहा कि रामगढ़ की जनता इस चुनाव में परिवर्तन चाह रही है. बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. निश्चित रूप से मतदाताओं द्वारा बदलाव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच में हमेशा रहे है और आगे भी रहेंगे. मौके पर चंद्रशेखर पटवा, शंकर दयाल महतो, जनार्दन पााठक, संतोष सोनी, निर्मल करमाली, जाकिर अख्तर, परवेज आलम, झरी बेदिया, शिव कुमार महतो, मो अकबर, फलचंद राम, भिखू चिंगारी, भोला कुमार दांगी, राम विनय महतो, एहतेसामुदीन अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. उधर चितरपुर प्रखंड में 24 दिसंबर को प्रत्याशी श्री अनवर द्वारा लारी, बोरोबिंग, सुकरीगढ़ा, बड़कीपोना, लोदरो बेड़ा, संवराडीह आदि गांवों का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया जायेगा. यह जानकारी मीडिया प्रभारी नंदकिशोर दास ने दी. दुलमी में किया जनसंपर्क: दुलमी प्रखंड अध्यक्ष कैसर इमाम ने शनिवार को कोरिया टांड़, गधोनिया, बोंगई, लकी टोला, कुल्ही, इचातू, जामसिंघ, भैयपुर आदि गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर को वोट देने की अपील की. मौके पर रोबिन महतो, अजय महतो, योगेश महतो, प्रेम, अलताफ, हरिवंश, बीरबल, ताहिर, मोबिन, सिंघोली, महेश पांडेय, शराफत, आदि शामिल थे.
परिवर्तन चाह रही है जनता: शहजादा
गोला में कांग्रेस चुनाव कार्यालय खुला फोटो फाइल : 22 चितरपुर स. उद्घाटन करते प्रत्याशी व अन्य.गोला/चितरपुर. गोला प्रखंड में शनिवार को कांग्रेस चुनाव कार्यालय खुला. इसका उदघाटन रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर व वरिष्ठ नेता रणधीर प्रसाद बख्शी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रत्याशी श्री अनवर ने कहा कि रामगढ़ की जनता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement