रामगढ़ : थाना क्षेत्र के अमड़ापहाड़ी निवासी पिंकी देवी ने अपने पति मानिक मंडल, ससुर अजरुन मंडल एवं सास मीरा देवी के विरुद्ध प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल देने की प्राथमिकी रामगढ़ थाने में दर्ज करायी है.
पिंकी के अनुसार उसका विवाह 2005 में मानिक मंडल से हुआ था. उसके पिता ने उस वक्त दान-दहेज भी दिया था. शादी के बाद उसके बायें पैर में फाइलेरिया हो गया. इसके बाद से पति सहित सास एवं ससुर प्रताड़ित करने लगे. पिंकी के मुताबिक ससुरवाले उसके पति की दूसरी शादी करवाना चाहते हैं.
उसके मुताबिक शनिवार को तीनों आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता की लिखित शिकायत पर धारा 498ए, 506, 337, 323, 341 एवं 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.