21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैदिक हवन यज्ञ में शामिल हुए कई लोग

19बीएचयू-6-यज्ञ में शामिल लोग.भुरकुंडा. भुरकुंडा बाजार स्थित कृष्णा सोनी के आवास पर श्री सदाफल देव जी महाराज विहंगम योग संत समाज की ओर से वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान श्री सदाफल देव जी महाराज, धरमचंद देव जी महाराज, स्वतंत्र देव जी महाराज के जयकारे लगाये गये. मौके पर झूसी आश्रम इलाहाबाद […]

19बीएचयू-6-यज्ञ में शामिल लोग.भुरकुंडा. भुरकुंडा बाजार स्थित कृष्णा सोनी के आवास पर श्री सदाफल देव जी महाराज विहंगम योग संत समाज की ओर से वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान श्री सदाफल देव जी महाराज, धरमचंद देव जी महाराज, स्वतंत्र देव जी महाराज के जयकारे लगाये गये. मौके पर झूसी आश्रम इलाहाबाद से पधारे मनोज कुमार ने यज्ञ संपन्न कराया. इसमें यजमान रवि सोनी, कलावती देवी व पायल सोनी ने भाग लिया. मौके पर स्वागत गान, मंगल गान, वंदना, ध्यान, ध्वज गान, प्रार्थना, आरती आदि कार्यक्रम किये गये. यज्ञ समापन के बाद भंडारा का भी आयोजन हुआ. मौके पर जिला संयोजक केपी श्रीवास्तव, सह संयोजक ललन प्रसाद, मुख्तार सिंह, आरएन सिंह, दिनेश जायसवाल, रामजनम राम, गिरीश प्रसाद, डॉ एसबी साहू, कृष्णा पासवान, कांशीनाथ पांडेय, सरदार सिंह आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में उपदेष्टा, उमाशंकर कुशवाहा, रामाश्रय यादव, रामेश्वर राम, विश्वनाथ प्रसाद, योगेंद्र मेहता, कृष्णा सोनी, कमला देवी, रीता श्रीवास्तव, आभा श्रीवास्तव, मनीष तिवारी, आलोक सिंह, सखीचंद साव आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें