रामगढ़ : मनुआ ग्राम के नव प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को 157 बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. इन छात्रों के बीच 33 हजार 480 रुपये का वितरण किया गया. लाभुकों में दो एससी व 155 ओबीसी छात्र हैं.
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि इंद्रदेव, उप मुखिया मंजूर हसन, पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी, कौशर जहां, जूही परवीण आदि उपस्थित थे.