15आर-के -बैठक में शामिल लोग.रामगढ़. भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा की बैठक डॉ डीसी राम के आवासीय परिसर में हुई. अध्यक्षता मोरचा के संयोजक जगजीत सिंह सोनी ने की. बैठक में रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता अपने भावी विधायक से क्या मांग करेगी इस पर चर्चा की गयी. मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक घोषणा पत्र भेज कर घोषणा पत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की जानकारी प्रेस के माध्यम से जनता के सामने रखने की मांग करेगी. घोषणा पत्र में सरकारी कार्यालयों में आम जनता के कार्यों की बिना रिश्वत के समय सीमा में हो इसकी जिम्मेवारी विधायक को लेनी होगी, सेवा के अधिकार अधिनियम के सख्ती से क्रियान्वयन की जिम्मेवारी विधायक की होगी, क्षेत्र के कोयला व अन्य खनिज पदार्थों की तस्करी व चोरी रोकवाने की जिम्मेवारी विधायक की होगी, समाज कल्याणकारी योजनाओं जैसे इंदिरा आवास वृद्धा पेंशन आदि के फंड समय सीमा के अंदर बिना बंदर बांट के लाभुकों को दिलवाने की जिम्मेवारी विधायक की होगी तथा क्षेत्र के विकास कार्यों के सही निष्पादन की जिम्मेवारी भी विधायक की होगी. इन घोषणा पत्र के प्रति समर्थन जताने की मांग उम्मीदवारों से मोरचा करेगी. इसके अलावा बैठक में बिरसा जयंती के मौके पर बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. बैठक में जगजीत सिंह सोनी, डॉ लियो ऐ सिंह, डॉ के चंद्रा, डॉ डीसी राम, बसंत हेतमसरिया, डॉ शारदा प्रसाद, बलराम सिंह, अबु अहमद सिद्दिकी, आशुतोष कुमार सिंह, बासुदेव महतो, मंजी सिंह, असद बारी, सतीश गुप्ता, संदीप बेरलिया, प्रो रूमा सिंह, पन्ना लाल, डा एलएम सिद्दिकी, प्रो मधु सिंह, समेत अनेक लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आर… भ्रष्टाचार रोकने की जिम्मेवारी लें विधायक
15आर-के -बैठक में शामिल लोग.रामगढ़. भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा की बैठक डॉ डीसी राम के आवासीय परिसर में हुई. अध्यक्षता मोरचा के संयोजक जगजीत सिंह सोनी ने की. बैठक में रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता अपने भावी विधायक से क्या मांग करेगी इस पर चर्चा की गयी. मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement