14पीटीआर-डी में स्टॉल पर व्यंजन खाते बीडीओ, 14पीटीआर-इ में रंगोली को देखते, 14पीटीआर-एफ में बच्चों को पुरस्कृत करते, 14पीटीआर-आइ में नेहरू जयंती में शामिल लोगपतरातू. बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसएस उवि पतरातू में पंडित जवाहरलाल नेहरू की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. विद्यालय में रंगोली व फुटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित हुई. विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्टॉल लगाया. बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने स्टॉलों पर जाकर व्यंजन का आनंद उठाया. छात्रों द्वारा बनायी गयी रंगोली को देखा. कार्यक्रम के अंत में सफल छात्र-छात्राओं को बीडीओ द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह, अजय कुमार, प्रमोद प्रकाश सिंह, मो हुसैन, डॉ सरिता सिन्हा, अंशु नीलम तिर्की, मो मैजान मल्लिक, तसीफुल हक, नूर आलम आजमी, विजय राम, अशोक ठाकुर, निर्मला कुमारी, मंजु कुमारी उपस्थित थे. इधर, प्रखंड के कोतो स्थित किडजी प्ले स्कूल में भी बाल दिवस मना. मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया किशोर कुमार उपस्थित थे. बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया. मौके पर निदेशक राजेश कुमार समेत शिक्षक मौजूद थे. कटिया मवि, कोतो मवि, नव प्राथमिक विद्यालय बांसगढ़ा सहित कई अन्य विद्यालयों में भी बाल दिवस मनाया गया.
BREAKING NEWS
बाल दिवस पर स्कूलों में कार्यक्रम
14पीटीआर-डी में स्टॉल पर व्यंजन खाते बीडीओ, 14पीटीआर-इ में रंगोली को देखते, 14पीटीआर-एफ में बच्चों को पुरस्कृत करते, 14पीटीआर-आइ में नेहरू जयंती में शामिल लोगपतरातू. बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसएस उवि पतरातू में पंडित जवाहरलाल नेहरू की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement