दो गोली मारी गयीत्नमोकामा के रहनेवाले थे मनीष कुमार
पतरातू : पतरातू प्रखंड के टोकीसूद में कनीय अभियंता मनीष कुमार (32) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार दिन के करीब 3.30 बजे की है. मनीष मोकामा के रहनेवाले थे.
रेलवे साइडिंग का काम करा रही जीवीके की ज्वाइंट वेंचर कंपनी इटीआइपीएल इंडक्स जेवी में प्रशिक्षु के रूप में काम करने दो माह पूर्व ही पतरातू आये थे. बुधवार को वह साइड पर थे. इस बीच बाइक से तीन अपराधी वहां पहुंचे. मजदूरों से अभियंता के बारे में पूछा. इसी दौरान मनीष वहां पहुंचे.
अपराधियों ने उनसे कुछ देर बात की फिर गोली मार कर भाग गये. मनीष की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना से मजदूरों में भगदड़ मच गयी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया. इंस्पेक्टर बीएन टुडू के अनुसार, हत्याकांड में सुशील श्रीवास्तव गिरोह के हाथ हो सकते हैं. हत्या रंगदारी की मांग को लेकर की गयी है. उन्होंने कहा कि घटना के विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है.