18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….मुर्हरम को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

मांडू. मुर्हरम को लेकर क्षेत्र में विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला उपायुक्त ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. मांडू थाना में बीडीओ जय कुमार राम व थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, मांडू डीह में टीभीओ डॉ विजय किशोर बाड़ा व पुअनि मुन्ना सिंह, इंदर/जरबा में कनीय अभियंता संतोष कुमार रवि […]

मांडू. मुर्हरम को लेकर क्षेत्र में विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला उपायुक्त ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. मांडू थाना में बीडीओ जय कुमार राम व थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, मांडू डीह में टीभीओ डॉ विजय किशोर बाड़ा व पुअनि मुन्ना सिंह, इंदर/जरबा में कनीय अभियंता संतोष कुमार रवि व सअनि लेखनाथ सिंह, हेंदेगढ़ा/बासाडीह में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिववचन सिंह व सअनि घनश्याम गोप, हुवाग/बलसगरा में सहायक अभियंता विजय कुमार मिश्रा व सअनि सुनील कुजूर, पुंडी में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा व सअनि रामप्रवेश शर्मा, दासोखाप में बीईईओ अनिल कुमार सिन्हा व सअनि विश्वामित्र सिंह, कुजू ओपी में सीओ रविंद्र कुमार व ओपी प्रभारी रविकांत प्रसाद, करमा में रेंजर विनय कुमार व अनि नंदकिशोर साह, डुमरबेड़ा में टीभीओ डॉ राजीव कुमार व सअनि भुतनाथ मुंडा, दिगवार में संतलाल राय व हरि प्रसाद, तोपा में शैलेंद्र कुमार व पुअनि बिमल प्रकाश तिर्की, वेस्ट बोकारो ओपी में कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह व ओपी प्रभारी संजय कुमार, 12 नंबर चौक में डॉ राकेश रंजन व तिलक बहादुर, अंाबेडकर नगर परेज में बीसीओ अनिल कुमार व अवध बिहारी सिंह और भदवा में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी महेंद्र नाथ दास व सअनि रामरतन पासवान को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें