मांडू : मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसागढ़ा स्थित अमर होटल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद एनएचएआइ के एंबुलेंस से घायलों को रामगढ़ स्थित मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, उरीमारी प्रोजेक्ट इंजीनियर एके सिन्हा, पत्नी मंजू सिन्हा, पुत्री अनामिका व आकांक्ष के साथ बोलेरो (जेएच 01इ/9484) से पटना से उरीमारी ऑफिसर कॉलोनी आ रहे थे. इसी बीच एनएच 33 के किनारे लगे किलोमीटर बोर्ड में टक्कर हो गयी. इससे बोलेरो पलट गयी और सवाल घायल हो गये.