बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व एरिया में गर्भवती बाघिन द्वारा बच्च जनने की खबर है. सूचना के मुताबिक गत एक सप्ताह के अंदर बाघिन ने एक बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि विभागीय स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.
बाघ की गतिविधि पर नजर रखनेवाले वन कर्मियों की मानें तो बाघिन घने जंगल के बीच झाड़ी में है. वह रोजाना जगह बदल रही है. ऐसा वह अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए कर रही है. आमतौर पर बाघिन के पांव के निशान जिन जगहों पर मिलते थे, वहां नहीं मिल रहे हैं. जबकि बाघ जिसका महाराजा नाम दिया गया है, उसकी गतिविधि की सूचना हर रोज मिल रही है.
बाघिन द्वारा बच्चे के जन्म देने की इस अपुष्ट सूचना के बाद पूरे एरिया में गश्त बढ़ा दी गयी है. कई महत्वपूर्ण स्थलों पर कैमरा ट्रैक लगाया गया है, ताकि इस सूचना की पुष्टि हो सके. कैमरा ट्रैक द्वारा एक सप्ताह पहले गर्भवती बाघिन को देखा गया था.
हाल में ही नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी की टीम बेतला आयी थी. टीम लीडर राजेश गोपाल ने भी क्षेत्र भ्रमण के बाद सूचना एकत्र किया था. उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा था कि गर्भवती बाघिन देखी गयी है. एक-दो माह के अंदर बाघिन द्वारा बच्च दिये जाने की संभावना है.
ऐसी सूचना नहीं मिली है : डीएफओ : पलामू टाइगर रिजर्व कोर एरिया के डीएफओ प्रेमजीत आनंद ने बताया कि उन्हें अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता. फिलहाल विभाग सक्रियता से इस पर काम कर रहा है.