बिजली पोल के नीचे लगी थी दुकानतार से निकली चिंगारी से लगी आगडेढ़ घंटे तक फूटते रही पटाखे3.5 लाख रुपये की क्षति का अनुमानफोटो फाइल 22आर-एफ-आग की उठती लपटें, 22आर-जी-दमकल जिससे पानी नहीं निकला, 22आर-एच-घटना स्थल पर मौजूद एसडीओ व बीडीओ.प्रतिनिधि, रामगढ़सुभाष चौक के पास बिजली पोल के नीचे फुटपाथ पर लगी पटाखे की दुकान में बुधवार शाम 5.30 बजे अचानक आग लग गयी. आग फैल कर दीवाली के मौके पर लगी अन्य तीन पटाखों की दुकान के साथ ही पूजा सामग्री की करीब 15 दुकानें जल गयीं. एक- डेढ़ घंटे तक लगातार पटाखे फूटते रहे. अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार, बिजली तार के स्पार्क से निकली चिंगारी सीधे पटाका दुकान पर गिरी. पटाखों में आग लगते ही इसने भयंकर रूप ले लिया. आग की लपटें 30 फुट ऊंची उठने लगी. लगभग दो घंटों तक भगदड़ की स्थिति बनी रही. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.दमकल में नहीं था पानीसूचना मिलते ही एसडीओ केके राजहंस, बीडीओ पवन कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति रोकी गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर 45 मिनट बाद दमकल गाड़ी पहुंची. दो मिनट पानी निकलने के बाद दमकल से पानी निकलना बंद हो गया. थोड़ी देर बाद दूसरा दमकल पहुंचा. उसमें भी लगभग पांच मिनट बाद पानी निकलना बंद हो गया. दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की. बाद में सैनिक छावनी से दमकल व सेना के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पायी. दुकानों में लगी आग के कारण लगभग 3.5 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है. चार पटाखा दुकानों में 1.25 लाख के पटाखों के साथ ही अन्य दुकानों में लगभग 2.5 लाख के सामान जलने का अनुमान है.
BREAKING NEWS
रामगढ़ में चार पटाखा दुकानों समेत जली 15 दुकानें
बिजली पोल के नीचे लगी थी दुकानतार से निकली चिंगारी से लगी आगडेढ़ घंटे तक फूटते रही पटाखे3.5 लाख रुपये की क्षति का अनुमानफोटो फाइल 22आर-एफ-आग की उठती लपटें, 22आर-जी-दमकल जिससे पानी नहीं निकला, 22आर-एच-घटना स्थल पर मौजूद एसडीओ व बीडीओ.प्रतिनिधि, रामगढ़सुभाष चौक के पास बिजली पोल के नीचे फुटपाथ पर लगी पटाखे की दुकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement