फ्लैग…समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा, जिले के जंगल, झाड़ी के रूप में दर्ज हजारीबाग. जिले के जंगल, झाड़ी के रूप में दर्ज होनेवाले गैरमजरूवा जमीन की बंदोबस्ती रद्द करंे. उक्त निर्देश डीसी सुनील कुमार ने सभी सीओ व राजस्व कर्मचारियों को समीक्षा बैठक में दी. उन्होंने निबंधन पदाधिकारी को अब तक किये गये निबंधन की जांच सीओ से कराने को कहा है. जो निबंधन रद्द किये गये हैं यदि उनका निबंधन किया गया होगा तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. यह निर्देश डीसी ने बुधवार को राजस्व, आपदा की समीक्षा बैठक में दी. बैठक में कई आवश्यक निर्देश दिये गये. हुदहुद से प्रभावित लोगों की आपदा सूची जल्द तैयार कर सौंपने, कठौतिया-सिंहपुर रेलवे लाइन पर त्वरित कार्रवाई करने, बरही-चौपारण में एनएच के लंबित कार्य को जल्द चालू करने को कहा गया. सीओ ने बताया कि नीलाम पत्र मामले में बैंक सहयोग नहीं करते हैं. इस पर डीसी ने अगली बैठक में बैंक एलडीएम को भी शामिल होने को कहा है. राजस्व की समीक्षा में सभी राजस्व संग्रहण पदाधिकारी को राजस्व वसूली में तेजी लाने को कहा है. वाणिज्य कर पदाधिकारी ने 14 करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध 11 करोड़ राजस्व की वसूली की है. नगर परिषद की समीक्षा में डीसी ने कार्यपालक पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में अन्य स्रोतों से राजस्व बढ़ाने को कहा. शहर के प्रमुख स्थानों पर कचरा डालने वाला कंटेनर लगाने, नगर पर्षद सफाई कर्मियों को एक ड्रेस निर्धारित करने, जिससे सफाई कार्य में लगे कर्मी की पहचान हो जाये तथा कृषि उत्पादन बाजार समिति को शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने को कहा है. खनन विभाग को अवैध खनन और क्रशरों पर कार्रवाई करने को कहा है. अब तक अवैध खनन व क्रशर पर कितनी प्राथमिकी दर्ज हुई है इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा. विद्युत विभाग को 15 दिनों के अंदर लोड शेडिंग में सुधार लाने को कहा गया. सहकारिता विभाग को हाई कोर्ट के आदेश पर मील मालिकों से पैसा वसूली करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा परिवहन विभाग, माप-तौल, वन प्रमंडल, मत्स्य, राष्ट्रीय बचत समेत कई विभागों के साथ समीक्षा की. बैठक में डीडीसी राय महिमा पतरे, एसी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, बरही, प्रशिक्षु समाहर्ता समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
गैरमजरूवा जमीन की बंदोबस्ती रद्द करें
फ्लैग…समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा, जिले के जंगल, झाड़ी के रूप में दर्ज हजारीबाग. जिले के जंगल, झाड़ी के रूप में दर्ज होनेवाले गैरमजरूवा जमीन की बंदोबस्ती रद्द करंे. उक्त निर्देश डीसी सुनील कुमार ने सभी सीओ व राजस्व कर्मचारियों को समीक्षा बैठक में दी. उन्होंने निबंधन पदाधिकारी को अब तक किये गये निबंधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement