सरकार को राजस्व का होगा लाभ पर्यटन के लाभ से वंचित हैं लोग फोटो फाइल : 11 चितरपुर ए डियर पार्क बन कर तैयारसुरेंद्र/सुरेशगोला.गोला प्रखंड के पूरबडीह वन विभाग कार्यालय के समीप डियर सॉफ्ट रिलीज सेंटर (पार्क) बन कर तैयार हो गया है. लेकिन इसका उदघाटन नहीं होने से सरकार को काफी नुकसान हो रहा है. इसका निर्माण वन विभाग ने 18 लाख की लागत से कराया है. यह पार्क 16 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. यहां सैकड़ों हिरण व वन्य प्राणियों को रखने की योजना है. रामगढ़ जिला का यह पहला हिरण पार्क होगा. यहां पहुंचने के लिए सड़क मार्ग व रेल मार्ग की भी उत्तम व्यवस्था है. यह पार्क गोला – मुरी मार्ग पर स्थित है. गोला से छह किमी दूर व मुरी से 20 किमी दूर है. इसके निकटवर्ती स्टेशन टाटा-बरकाकाना रेलखंड के सोनडीमरा, हारुबेरा व गोला है. राज्य के किसी भी क्षेत्र से यहां पर्यटक दोनों मार्गों से पहुंच सकते हंै. पार्क के उदघाटन होने से सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी और क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा. पार्क बनने के कई माह बीत जाने के बाद भी इसका उदघाटन नहीं हुआ है. बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा : डियर सॉफ्ट पार्क बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इसके उदघाटन होने से छोटे-छोटे बच्चे हिरण देखने पहुंचेंगे. इससे पार्क का महत्व भी बढ़ेगा. शीघ्र होगा उदघाटन : रेंजर : रेंजर रामलखन पासवान ने बताया कि सेंटर (पार्क) का शीघ्र उदघाटन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसका निर्माण पूरा हो गया है. वन विभाग को हिरण मंगाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है. हिरण पहुंचने के बाद पार्क का उदघाटन कर दिया जायेगा.
उदघाटन की बाट जोह रहा है डियर सॉफ्ट पार्क
सरकार को राजस्व का होगा लाभ पर्यटन के लाभ से वंचित हैं लोग फोटो फाइल : 11 चितरपुर ए डियर पार्क बन कर तैयारसुरेंद्र/सुरेशगोला.गोला प्रखंड के पूरबडीह वन विभाग कार्यालय के समीप डियर सॉफ्ट रिलीज सेंटर (पार्क) बन कर तैयार हो गया है. लेकिन इसका उदघाटन नहीं होने से सरकार को काफी नुकसान हो रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement