बी डिवीजन जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप का शुभारंभसमाचार का फोटो फाइल 18पीटीआर-बी में उदघाटन मैच में शामिल खिलाड़ीपतरातू.रामगढ़ जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में तिलक प्रसाद बी डिवीजन जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप का शुभारंभ पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में किया गया. टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नेशनल खिलाड़ी विमल दा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. विशिष्ट अतिथि पूर्व खिलाड़ी पीटर उरांव उपस्थित थे. टूर्नामेंट में पीटीपीएस में ग्रुप ए के छह व ग्रुप बी के पांच मैच खेले जायेंगे. उदघाटन मैच कुरसे फुटबॉल क्लब व आजाद स्पोर्टिंग क्लब रसदा के बीच खेला गया. इसमें रसदा की टीम ने 2-0 से जीत हासिल की. 19 अगस्त को एसटी ब्रदर्स बरका-सयाल व जूनियर स्पोर्टिंग सौंदा डी और दूसरा मैच सरना स्पोर्टिंग लबगा व एसएस क्लब टिपला के बीच खेला जायेगा. रेफरी के रूप में गंगेश्वर महतो, वीएन राम, दीपक कुमार, छोटू दास ने योगदान दिया. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष मोती सिंह, सिद्धनाथ राम, गोपाल राम, महासचिव मुस्तफा आजाद, सह सचिव मो आजाद, विश्वजीत सिंह, जतरू मांझी, मो असलम, शशि गुप्ता, सुजीत, प्रेम राय, मंटू सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रसदा की टीम विजयी रही
बी डिवीजन जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप का शुभारंभसमाचार का फोटो फाइल 18पीटीआर-बी में उदघाटन मैच में शामिल खिलाड़ीपतरातू.रामगढ़ जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में तिलक प्रसाद बी डिवीजन जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप का शुभारंभ पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में किया गया. टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नेशनल खिलाड़ी विमल दा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement