विधायक ने कहा : जहां जरूरत है, वहां बनाये चेकडैम
एक करोड़ 74 लाख की लागत से बनाया जा रहा है सीरीज चेकडैम
चेकडैम निर्माण में घटिया सामग्री का किया जा रहा है उपयोग
गोला : गोला प्रखंड के कोरांबे पंचायत के खतगढ़ा में चेकडैम निर्माण कार्य का विधायक ममता देवी ने निरीक्षण किया. जिसमें कई अनियमितता पायी. उन्होंने संवेदक व अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी. उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा यहां सीरीज चेकडैम बनाया जा रहा है. जहां, तहां चेकडैम बना कर राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां तीन सीरीज चेकडैम बनाया जा रहा है. जबकि इसके 50 मीटर ऊपर पहले से एक चेकडैम बना हुआ है.
आस-पास बंजर भूमि भी है. ऐसी स्थिति में सीरीज चेकडैम की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि बिना अभियंता की उपस्थिति में यहां चेकडैम निर्माण में मिट्टी युक्त बालू एवं अवैध खनन कर घटिया पत्थर लगाया जा रहा है. जिससे इसके गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे है. कार्यस्थल में किसी तरह की कोई प्राक्कलन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. उन्होंने फोन कर संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की, तो अधिकारी टाल-मटोल करते रहे.
उन्होंने कहा कि यहां लगभग एक करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से तीन चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है. जिसकी यहां आवश्यकता नहीं है. जहां जरूरत है इस राशि से वहां चेकडैम बनाया जाये. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में चेकडैम निर्माण के नाम पर अधिकारियों व संवेदक के सांठ-गांठ से लूट का कार्य नहीं होने दिया जायेगा.
इससे पूर्व भी विधायक ने सरगडीह पंचायत के काबुरडोभा नाला में निर्माण किये जा रहे सीरिज चेकडैम का निरीक्षण किया था. जिसमें कई अनियमितता उजागर हुई थी. मौके पर अमित महतो, मोहित पटेल, गौरीशंकर महतो, जितेंद्र महतो, दिलीप महतो, कमलेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे.