रजरप्पा : दुलमी प्रखंड के सिंदवारडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक हुई. बैठक में जिला मीडिया प्रभारी जगेश्वर महतो नागवंशी मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि 16 फरवरी को यहां समाज का जुड़वाही कार्यक्रम होगा.
इसमें कुड़माली भाषा के विकास, आदिवासी संस्कृति एवं नेगाचारी पर चर्चा की जायेगी. लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी. बैठक की अध्यक्षता धर्मनाथ महतो ने की. मौके पर छटू महतो, करम महतो, अरजु महतो, विदेशी महतो, दशु महतो, नागेश्वर महतो, मंशु महतो, सागर महतो, जयदेव महतो, चिंतामनी महतो शामिल थे.