29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद व विधायक से रोजगार की गुहार

भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे ने दिया है नोटिस भदानीनगर : भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे के नोटिस के बाद यहां हड़कंप है. इसे लेकर शनिवार को क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा व विधायक अंबा प्रसाद का यहां दौरा हुआ. यहां पहुंच कर […]

भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे ने दिया है नोटिस

भदानीनगर : भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे के नोटिस के बाद यहां हड़कंप है. इसे लेकर शनिवार को क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा व विधायक अंबा प्रसाद का यहां दौरा हुआ. यहां पहुंच कर सांसद व विधायक नोटिस पाने वाले लोगों से मिले. लोगों ने उन्हें अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि वे यहां पर दशकों से दुकान-मकान बना कर गुजर-बसर कर रहे हैं.
अब अचानक रेलवे उन्हें हटा रहा है. इस अवस्था में अब वह लोग कहां जायेंगे. नये सिरे से रोजगार करना व आशियाना बनाना मुश्किल है. लोगों की पीड़ा सुनने के बाद सांसद जयंत सिन्हा ने मामले पर डीआरएम से बात करने का आश्वासन दिया.
विधायक अंबा प्रसाद ने इस मामले को राज्य सरकार के समक्ष रखने की बात कही. पंसस राजेश गिरि के नेतृत्व में लोगों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा. मौके पर लोगों ने स्थानीय लपंगा क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की भी मांग की. लोगों ने बताया कि रेल दोहरीकरण लाइन के कारण यह क्रॉसिंग मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है. इससे दर्जनों गांव के लोगों को परेशानी हो रही है. ओवरब्रिज निर्माण ही यहां पर इस समस्या का समाधान है.
सांसद ने बताया कि इस मामले पर उनकी रामगढ़ उपायुक्त से बात हुई है. सकारात्मक पहल का भरोसा मिला है. मौके पर योगेश दांगी, अनूप ठाकुर, नितेश ओझा, रणवीर सिंह, संजय ओझा, चंदन दुबे, सोनू कुशवाहा, संजय ठाकुर, जयंत तुरी, राजकिशोर पांडेय, संतोष साव, कृष्णा सिंह, संजीव कुशवाहा, राजेश मंडल, शैलेंद्र सिंह, रशीद, रब्बानी, प्रहलाद ठाकुर, अजय साव, सुलेमान अंसारी, सुल्तान अंसारी, सनाउल्ला, आजाद अंसारी, मोती ठाकुर, नरेश ठाकुर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें