सभी अंचलों में हो म्यूटेशन आवेदन पंजी
Advertisement
जमाबंदी में देर नहीं करें : उपायुक्त
सभी अंचलों में हो म्यूटेशन आवेदन पंजी रामगढ़ : जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिले में भू राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारियों एवं कर्मियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. बैठक के दौरान श्री सिंह ने सभी […]
रामगढ़ : जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिले में भू राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारियों एवं कर्मियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. बैठक के दौरान श्री सिंह ने सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारियों से उनके प्रखंडों में म्यूटेशन से संबंधित लंबित मामलों के जानकारी ली.
उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने अपने प्रखंडों में म्यूटेशन से संबंधित लंबित मामलों की सूची तैयार कर किन कारणों से वह मामला लंबित है, इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
श्री सिंह ने सभी अंचल अधिकारियों को सभी अंचलों में म्यूटेशन आवेदन पंजी निश्चित रूप से करने को कहा. समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचलों में अतिक्रमण से जुड़े मामलों की भी समीक्षा की.जल्द से जल्द सभी मामलों के निबटारे का निर्देश दिया. श्री सिंह ने सभी कर्मचारियों को बुधवार तक अपने अपने प्रखंडों में अतिक्रमण से जुड़े मामलों की सूची उपलब्ध कराने काे कहा.
सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि अगर उनके प्रखंड में तहसील कचहरी नहीं है, तो नजदीकी पंचायत भवन को चिह्नित कर कार्य किया जाये. बैठक में अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, भूमि सुधार उप समाहर्ता अनवर हुसैन, सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारी, सीआइ एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement