रामगढ़ : मकर संक्रांति पर रामगढ़ चेंबर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार को चेंबर भवन में लेप्रोसी कॉलोनी के लोगों के बीच दही ,चूड़ा, तिलकुट,कपड़े एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया.
इस अवसर पर रामगढ़ चेंबर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज, रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल बुधिया, महासचिव पंकज तिवारी, सह सचिव विनय कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, प्रदीप सिंह, मनजी सिंह, अनूप कुमार सिंह, श्याम परशुरामपुरिया, परशुराम शाह, रामायण प्रसाद, मुरारी अग्रवाल, विष्णु पोद्दार, अशोक अग्रवाल, जानकी महतो उपस्थित थे. मौके पर रामगढ़ चेंबर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से मकर संक्रांति के अवसर पर चेंबर सेवा ट्रस्ट द्वारा लेप्रोसी कॉलोनी के सदस्यों के साथ दही, चूड़ा व तिलकुट वितरित कर इस त्यौहार को मनाया जाता है.